Monday, October 14, 2024
Google search engine
الرئيسيةbollywoodनेहा कक्कड़ संग तलाक की खबरों पर पति रोहनप्रीत सिंह ने तोड़ी...

नेहा कक्कड़ संग तलाक की खबरों पर पति रोहनप्रीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘बात उसी की होती है जिसमें कुछ खास होता है।’

Neha Kakkar-Rohanpreet Divorce Rumors: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने साल 2020 में आनंद कराज सेरेमनी के दौरान दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी। अब उनकी शादी को चार साल पूरे होने वाले हैं। हाल ही में, दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आई थीं, लेकिन अब रोहनप्रीत ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की है और इसका सच बताया है।

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए गए एक इंटरव्यू में, रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ के साथ तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “रूमर्स तो रूमर्स ही हैं, वो सच नहीं होते। ये बस बनाई गई बातें हैं। कल कोई कुछ कहेगा, परसों कोई और कुछ बोलेगा, लेकिन आपको इन बातों को अपने पर्सनल रिश्ते पर असर नहीं होने देना चाहिए।”

रोहनप्रीत सिंह ने तलाक की अफवाहों पर क्या कहा?

रोहनप्रीत सिंह ने तलाक की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ऐसी बातें आपको एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देनी चाहिए, या फिर इन्हें बिल्कुल अनसुना कर देना चाहिए। आपको सोचना भी नहीं चाहिए कि कोई इस तरह की बातें कर रहा है। ये लोगों का काम है, उन्हें जो करना है, करने दीजिए, अगर उन्हें इससे मजा आता है। हमारी जिंदगी हम अपने हिसाब से जीते हैं, और ये दोनों चीजें अलग-अलग होनी चाहिए। बात उसी की होती है जिसमें कुछ खास होता है, इसलिए चर्चा होनी चाहिए ताकि हमें पता चले कि हम आगे बढ़ रहे हैं।”

लंबे समय से तलाक की अफवाहें:

गौरतलब है कि लंबे समय से ऐसी खबरें आ रही थीं कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बीच तकरार चल रही है, और वे तलाक लेने वाले हैं। हालांकि, रोहनप्रीत ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि उनकी मैरिड लाइफ में सबकुछ ठीक है। तलाक की ये खबरें सिर्फ अफवाहें हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

مقالات ذات صلة

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -
Google search engine

الأكثر شهرة

احدث التعليقات